जौनपुर: 50 वर्ष से अधिक उम्र के 290 पुलिसकर्मियों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, जा सकती है नौकरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 12:08 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 50 वर्ष से अधिक उम्र के 290 पुलिस कर्मियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। इनमें 90 दारोगा और 200 के करीब हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।  पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने मंगलवार को बताया कि सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के 290 पुलिसकर्मियों के कार्यकाल का पूरा विभागीय विवरण पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन के पास भेज दिया गया है जहां आगे की कार्रवाई होनी है।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार पुलिस महकमे की ओवरहार्लिंग करने में जुटी है। इसी क्रम में 50 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे पुलिसकर्मी जिनकी कार्यप्रणाली महकमे की छवि को दागदार करने वाली है या फिर वे सेवा करने में अक्षम हैं, के पूरे सेवा काल का लेखा-जोखा तैयार किया गया है। इसमें सेवाकाल के दौरान भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता के लिए कब निलंबित हुए। कब लाइन हाजिर हुए। उनके विरुद्ध और कौन-कौन सी विभागीय कार्रवाई की गई है। सूची फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static