नहीं मिली नौकरी तो दारोगा की वर्दी पहनकर करने लगा वसूली, पुलिस ने दबोचा तो बताई सच्चाई

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 04:08 PM (IST)

बिजनौर ( गौरव वर्मा ): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक नकली एसआई को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, वह युवक ख़ाकी वर्दी की आड़ में अवैध तरीके से जनता से पैसे वसूलने का काम करता था। फर्जी दारोगा बनकर वाहनों की चेकिंग करता था और वाहन स्वामियों से पैसे वसूलता था। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बिजनौर का रहने वाला सेंटी जो पिछले काफी समय से भोली-भाली जनता का बेवकूफ बनाकर वाहनों की चेकिंग के नाम पर लूट कर रहा था। सेंटी इससे पहले भी दारोगा की फर्जी वर्दी पहनकर पकड़ा जा चुका है। सेंटी असली पुलिस से बचकर चोरी छिपे वाहनों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली के कारनामे को अंजाम दे रहा था। आखिरकार यूपी पुलिस के अफसरों ने वाहनों की अवैध वसूली करते हुए फर्जी दारोगा को वर्दी पहने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से आरोपी ने बताया कि कई बार पुलिस व होमगार्ड की नौकरी में अप्लाई किया लेकिन सफलता नही मिली बल्कि बेरोजगारी मिली जिसकी बजह से फ़र्ज़ी दरोगा की वर्दी पहनकर अवैध वसूली की दलदल में फसता गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static