Jaunpur Murder:  छात्र नेता के पिता की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने बीच सड़क पर मारी गोली

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 11:28 PM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में बुधवार को आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरती नवापुर गांव में सतीश यादव (42) की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के जगत सिंह ने ही आपसी विवाद के कारण सतीश यादव को गोली मारी है। मृतक का पुत्र रोहित यादव, इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र नेता है और 2018 में वह समाजवादी छात्र सभा के पैनल से महामंत्री पद का चुनाव लड़ चुका है।
PunjabKesari
इस घटना पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता शर्वेंद्र बिक्रम सिंह ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में पिछड़े वर्ग के लोगों की निरंतर हत्या की जा रही है। आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपराधिक तत्व अपनी सीमाएं पार कर रहे हैं। भाजपा के शासन में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static