Jaunpur News: पूर्व सांसद धनंजय सिंह दोहरे हत्याकांड मामले में बरी, CBCID के सभी गवाह मुकरे; 15 साल बाद कोर्ट का आया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 05:19 PM (IST)

Jaunpur News, (जावेद अहमद): जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में गुरूवार को एक और गवाह अपने बयान से मुकर गया। अभी तक मामले में कुल 6 गवाह अपने बयान से मुकर चुके हैं।
PunjabKesari
मामले के अनुसार, एक अप्रैल 2010 की सुबह बेलाव घाट पर संजय निषाद व नंदलाल निषाद की ठेकेदारी के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व सांसद धनन्जय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले में पुलिस ने सभी को क्लीन चिट दे दिया था। बाद में सीबीसीआईडी ने जांच के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। एडीजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में मामले में विचारण चल रहा है।

गुरूवार को गवाह वीरेंद्र प्रताप ने न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया जिसमें उसने घटना देखने और आरोपियों को पहचानने से इंकार कर दिया। अभी तक मामले में अभियोजन पक्ष से छह गवाहों का बयान दर्ज कराया जा चुका है। इस मामले में 16 जून की तिथि नियत की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static