जौनपुर: जेल में बंदी कैदी की हुई मौत, 19 जून को होनी थी रिहाई

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 10:22 AM (IST)

 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में की जौनपुर जिला जेल में एक बंदी की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक ए के मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के जीतापट्टी, ईशापुर निवासी बसन्त लाल (58) को अदालत के आदेश पर पुलिस ने भरण पोषण के मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बसन्त लाल दमे की बीमारी से पीड़ित था और 14 जून को उसे श्वास सम्बन्धी समस्या होने के कारण जिला अस्पताल ले जाया गया था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी थी, लेकिन रविवार दोपहर को अचानक फिर उसकी हालत बिगड़ी तो जेल प्रशासन ने उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बसंतलाल की 19 जून को रिहाई होने वाली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static