जौनपुर सड़क हादसा: खड़ी ट्रक में टकराने से कार के उड़े परखच्चे, एक की दर्दनाक मौत...2 घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 11:43 PM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव के पास वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौशल्या पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार कार एक खड़ी ट्रक से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार कार सवार कार्तिक यादव (38), निवासी इलाहाबाद, राकेश निषाद (40), और प्रिंकेश प्रजापति (32) निवासी मियांपुर, जौनपुर, वाराणसी से जौनपुर लौट रहे थे कि जैसे ही वे पेट्रोल पंप से आगे प्रधानपुर गांव के पास पहुंचे, सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में उनकी कार अनियंत्रित होकर जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार प्रितेश प्रजापति की मौके पर मृत्यु हो गई तथा कार्तिक यादव और राकेश यादव घायल हो गए। पुलिस घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में कराया और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। इस मौके से ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static