उन्नाव रेप मामला: प्रोटेस्ट में हंसते दिखीं जया बच्चन, हुईं ट्रोल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 01:10 PM (IST)

उन्नावः उत्तर प्रदेश की सियासत इस समय उन्नाव दुर्घटना को लेकर गरमाई हुई है। वही इस बीच, समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन उन्नाव दुर्घटना प्रोटेस्ट की एक फोटो को लेकर ट्रोल हो गई हैं।
दरअसल, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद घटना को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे। सभी सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे खड़े हुए थे और जया बच्चन इस दौरान हंस रही थीं। वहीं जया की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
जानिए, क्या बोले ट्रोलर्स:-
यूजर विवेक शर्मा ने लिखा कि- 'ये राजनीति का असली चेहरा है। पब्लिक के सामने नौटंकी और पब्लिक के पीछे 'भर टंकी'।'
वहीं यूजर हंस राज यादव ने लिखा, 'ये प्रोटेस्ट है? 18 साल की लड़की का मजाक बना रहे हैं जो अपनी पिता, मां और रिश्तेदारों की मौत के बाद अकेली लड़ाई लड़ रही है। बहुत दर्दनाक, घिनौना है इन इडियट्स को हंसते हुए देखना।'
यूजर लवनीत राणा ने लिखा, 'प्रोटेस्ट के दौरान हंसते हुए चेहरे बता रहे हैं कि ये राजनीतिक प्रोपेगंडा है।'