शामली में इंडोर कबड्डी कोर्ट का जयंत चौधरी ने किया लोकार्पण, कहा- "विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में, उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की होगी जीत"
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 04:31 PM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली पहुंचे केंद्रीय मंत्री व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जिले के खिलाड़ियों के लिए अपनी सांसद निधि से 25 लाख रुपए की धनराशि देकर एक कबड्डी के खेल मैदान में टीन शेड का निर्माण करवाया है। जिससे किसी भी प्रकार के मौसम में खिलाड़ियों का अभ्यास न छूटे और गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने सपनों को साकार कर सके। वहीं जयंत चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में है जो कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे और उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की विजय होगी।
'अब निरंतर कबड्डी या कुश्ती का अभ्याश करने में दिक्कत नहीं होगी'
बता दें कि रविवार को केंद्रीय मंत्री व रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी कांधला क्षेत्र के गांव कनियान में पहुंचे थे। जहा उन्होंने अपनी सांसद निधि से करीब 25 लाख रुपए की लागत से गांव में स्थित इंडोर कबड्डी खेल मैदान पर खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए टीन शेड निर्माण का उद्घाटन किया। इस दौरान युवाओं और खिलाडियों का जोश देखते ही बन रहा था। इस दौरान जयन चौधरी ने कहा कि अब हमारे खिलाड़ियों को कड़ी धूप और बारिश या किसी भी प्रतिकूल मौसम में अपना निरंतर कबड्डी या कुश्ती का अभ्याश करने में दिक्कत नहीं होगी। जिससे युवा आगे बढ़ेंगे। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि विपक्ष के कई सांसद हमारे संपर्क में है और वे सभी सांसद राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार को वोट देंगे। जिसके चलते एनडीए की विजय होगी।
बिहार का चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होगा...जयंत
उन्होंने विपक्ष के बिहार में वोट चोरी के आरोप को लेकर कहा कि विपक्ष बेकार में ही वोट चोरी का डर फैला रहा है। चुनाव आयोग की प्रक्रिया पूर्व से चली आ रही है जो लोग गांव से शहर चले जाते है अक्सर उनकी वोट दो जगह हो जाती है। विपक्ष बेवजह ही डर फैला रहा है बिहार का चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होगा। वहीं उन्होंने जीएसटी को लेकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी का सरलीकरण किए जाने पर किसानों को इसका फायदा होगा। जिससे जो ट्रैक्टर या अन्य कृषि यंत्र महंगे दामों पर मिलते थे अब उन पर राहत मिलेगी। उन्होंने अभी हाल ही में मुजफ्फरनगर में अपने द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि मेरी बंदिशे किसानों के लिए नई है बल्कि नैतिक तौर पर है। किसानों की समस्याओं का समाधान करना उनकी जिम्मेदारी है।