BJP पर बरसे जयंत चौधरी, बोले- भाजपा वो गंगाजल है, जिस पर छिड़क दिया जाए वह हो जाता है पाक साफ
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 11:03 AM (IST)

संभल: राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। चौधरी ने पूर्व मंत्री आजम खान के मामले में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजम खान पर सरकार की पूरी मशीनरी काम कर रही है। सरकार पूरी तरह से उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है। भाजपा वह गंगाजल है, जिस किसी पर भी छिड़क दिया जाए तो उसके सारे पाप साफ हो जाते हैं। नीचे से लेकर ऊपर तक सभी को आदेशित कर दिया गया है कि उन्हें घेर कर रखा जाए। कहीं भी उनको बरी नहीं किया जाए और ना ही छोड़ा जाए।
जयंत चौधरी ने कहा कि हर कोई जानता है कि आजम खान जिस पोजीशन पर रहे हैं। सत्ता और लोगों का जिस तरह से उन्हें सहयोग मिलता रहा है। ऐसे में उच्च पद पर बैठकर क्या कोई इस तरह का गलत कृत्य करेगा? उन्होंने कहा कि आजम खान पर जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है। निश्चित ही उन्हें पूरी तरह से घेरने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजम खान हिम्मत वाले हैं और उन्होंने पहले भी बहुत संघर्ष किया है। उन्हें आजम खान पर भरोसा है और वह हिम्मत के साथ आगे बढ़ेंगे। भले ही देर हो रही है लेकिन कानून पर उन्हें पूरा भरोसा है।
दरअसल, जयंत चौधरी संभल में सोमवार को आयोजित किसान कामगार सम्मेलन में शामिल हुए। जयंत चौधरी ने कहा कि अगर कोई भाजपा में शामिल हो जाता है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और ना ही कोई जांच होती है। सभी मामलों को बीच अधर में लटका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बीजेपी वह गंगाजल है। जिस किसी पर छिड़क दिया जाए, चाहे वह कितना ही बड़ा ही माफिया क्यों न हो लेकिन वह पूरी तरह से पाक साफ हो जाता है।