रिश्वतखोरों पर विजिलेंस टीम ने कसा शिकंजा, UP के इस जिले में घूस लेते बिजली विभाग के JE को रंगे हाथ पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 08:41 AM (IST)

बस्ती(विवेक श्रीवास्तव): उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। एंटी क्रप्शन टीम ने बस्ती सदर कोतवाली के डिविजन कार्यालय के पास से बिजली विभाग के जेई राजेश प्रजापति को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जेई के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बिजली विभाग के जेई ने राजेश प्रजापति ने मांगी 10 हजार की रिश्वत
जानकारी मुताबिक हरिहरपुर गांव के रहने वाले गोपाल ने 3 किलोवाट के कमर्शियल कनेक्शन के लिए ऑन लाइन आवेदन किया था। कनेक्शन की रिपोर्ट और एस्टीमेट बनाने के एवज में बिजली विभाग के जेई राजेश प्रजापति ने 10 हजार रिश्वत मांगी। जिसके बाद गोपाल ने इसकी लिखित शिकायत एंटी क्रप्शन में की। शिकायत मिलने के बाद एंटी क्रप्शन टीम ने जेई को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
एंटी क्रप्शन टीम ने जेई को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
इसके बाद शिकायतकर्ता ने जेई को फोन कर मुंडेरवा के विद्युत उपकेंद्र के पास ओडवारा के पास आधार संशोधन केंद्र में बुलाया, लेकिन जेई ने उसे विद्युत उपकेंद्र के आर्थिक शाखा के अंदर बुलाया। शिकायतकर्ता गोपाल वहां पहुंचा और 10 हजार की रिश्वत दी। एंटी क्रप्शन टीम ने नोट में कलर पाउडर लगाया था, जैसे ही जेई ने पैसा जेब में रखा एंटी क्रप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद घूसखोर जेई को बस्ती सदर कोतवाली लेकरआई पुलिस
आपको बता दें कि एंटी क्रप्शन टीम घूसखोर जेई को अरेस्ट कर बस्ती सदर कोतवाली लेकर आई। जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने बताया की शिकायतकर्ता गोपाल ने गोरखपुर एंटी क्रप्शन में शिकायत की थी कि उनसे 3 किलो वाट कमर्शियल कनेक्शन के इस्टीमेट, पासवर्ड के लिए रिश्वत में 10 हजार की डिमांड की। जिसके बाद डीएम से परमिशन और दो सरकारी गवाह लेकर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ धारा 120 और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।