लग्जरी गाड़ी, पाकिस्तान का झंडा....युद्ध वाली धमकी, ''शादाब खान'' का देश विरोधी पोस्ट ; UP के इस जिले में दिखा PAK प्रेम का घिनौना रंग!
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 04:48 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी युवक का पाकिस्तान प्रेम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस युवक का पाकिस्तान के समर्थन वाले पोस्ट ने हलचल तेज कर दी है। एक तरफ जहां भारतीय सेना के जवान आतंकवाद और आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को मुंहतोड जबाव दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, प्रदेश में छुपे पाक प्रेमी के चेहरे भी एक के बाद एक सामने आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
ताजा मामला बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव चित्ररी का है। यहां के निवासी शादाब खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्रग्राम पर एक देश विरोधी अपत्तिजनक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक शख्स गाड़ी पर सवार है और गाड़ी पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ है। जैसे ही शनिवार को यह वीडियो सामने आया तो बदायूं पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे तत्काल संज्ञान में लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर है पुलिस की नजर
हजरतपुर थाने के एसओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी कर रही है। आरोपी युवक की ओर से देश विरोधी अपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।