JEE Main 2025 Answer Key: जेईई मेन सेशन 1 का आंसर-की जारी, इस लिंक पर देखें अपना परिणाम
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 11:18 AM (IST)
JEE Main Ansawer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 सेशन 1 का आयोजन करने के बाद अब एजेंसी इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो जेईई मेन एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की देख और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद अनंतिम उत्तर कुंजी छात्रों के लिए वेबसाइट पर ओपन रहेगी, ताकि वे प्रश्नों के उत्तरों को चुनौती दे सकें।
JEE मेन 2025 दो सत्रों में दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था – पहली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच 22 से 30 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जैसा कि NTA ने 2024 JEE मेन परीक्षा में अंतिम रूप दिया था। इस लाइव ब्लॉग में जान लीजिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 सेशन 1 से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी की लाइव अपडेट।
JEE Main 2025 Answer Key: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की?
सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
फिर सेशन 1 प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड लिंक खोलें.
उसके बाद लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.
अब आपका आंसर-की डाउनलोड हो जाएगा.
आगे की जरूरत के लिए आंसर-की को सेव करके रख लें.