झांसी की कंडक्टर निधि तिवारी: सीने से बच्चे को बांधकर करती दिखी ड्यूटी, मां और सुपरकर्मी दोनों की मिसाल!
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 07:48 AM (IST)
Jhansi News: कहते हैं कि अगर हिम्मत और जिम्मेदारी दोनों दिल से निभाने का जज्बा हो, तो कोई मुश्किल बड़ी नहीं होती। ऐसी ही मिसाल पेश की है उत्तर प्रदेश रोडवेज की महिला बस कंडक्टर निधि तिवारी ने। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निधि अपने एक साल के बेटे को दुपट्टे से सीने से बांधकर यात्रियों के टिकट काटती नजर आती हैं। वीडियो देखकर लोग उनकी मां और कर्मचारी दोनों की भूमिका निभाने की जद्दोजहद को सलाम कर रहे हैं।
कहानी झांसी की महिला कंडक्टर की
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का बताया जा रहा है। वीडियो में निधि बस में टिकट मशीन लिए यात्रियों से किराया ले रही हैं और उसी दौरान उनका मासूम बेटा उनके सीने से दुपट्टे में बंधा हुआ दिखाई देता है। निधि मूल रूप से जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं और फिलहाल उरई डिपो में कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह रोजाना सुबह 6 बजे अपने बच्चे के साथ घर से निकलती हैं और देर रात 12 बजे तक ड्यूटी करती हैं।
पति काम पर, निधि निभा रहीं दोहरी जिम्मेदारी
निधि के पति मोहित एक ई-रिक्शा डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी में काम करते हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी और अब उनका एक साल का बेटा है। कुछ पारिवारिक परिस्थितियों के कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं, ऐसे में निधि के लिए बच्चे को घर पर छोड़ना मुश्किल होता है। इसलिए वह बच्चे को अपने साथ बस में लेकर ड्यूटी करती हैं।
ड्यूटी पर भी नहीं छोड़ती मां की ममता
निधि बताती हैं कि जब बच्चे को भूख लगती है तो वह रास्ते में बोतल से दूध पिलाती हैं, और साथ ही दूसरे हाथ से टिकट काटना जारी रखती हैं। कभी-कभी वह बच्चे को सीट पर दुपट्टे से बांधकर यात्रियों की निगरानी में कुछ देर के लिए रखती हैं, ताकि ड्यूटी में रुकावट ना आए।
महिलाओं के लिए बनी मिसाल
निधि तिवारी का यह समर्पण आज हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो काम और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'रियल लाइफ सुपरमॉम' कहकर सराह रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा — निधि तिवारी जैसी महिलाएं समाज को दिखा रही हैं कि मां बनना कमजोरी नहीं, बल्कि सबसे बड़ी ताकत है।

