झांसीः खपरार बांध में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 04:32 PM (IST)

झांसी ( शहजाद खान ): उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर रक्सा थाना क्षेत्र में खपरार बांध में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जब इस हादसे की जानकारी परिवार वालों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और शवों की तलाश में जुट गई। करीब 18 घंटे बाद गुरुवार सुबह दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया।
बता दें कि यह घटना जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में खपरार की है। यहां पर बांध में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र के सिजवाहा गांव निवासी भारती अपने चार बच्चों के साथ रहती है। वह अपने दो बेटों विजय (11) और रोहित (9) के साथ अपने जीजा बाबूलाल से मिलने रक्सा के हेब्दा मजरा आई थी। बुधवार को बाबूलाल खेत पर गया था। उसके साथ विजय और रोहित भी खेत पर पहुंच गए। खेत से थोड़ी दूर में खपरार बांध है। दोपहर एक बजे बाबूलाल खाना लेने के लिए घर पर आ गया। बच्चे खेत से बांध को देखने के लिए पहुंच गए। वहां मछुआरों ने अंदर जाने के लिए कई ट्यूब रखी थी। दोनों उसी में बैठकर बांध के अंदर पहुंच गए और डूब गए।
पुलिस ने 18 घंटे के बाद बरामद किए शव
इस घटना की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चों की तलाश शुरू की। करीब 18 घंटे बाद गुरुवार सुबह दोनों के शवों को बरामद किए गए। शव मिलने के बाद घर में मातम पसर गया। वहीं, पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई करेगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय