यूपी में जंगलराजः घर में सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 04:41 PM (IST)

बलियाः उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने घर में सोते समय एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुखपुरा इलाके का रहने वाला 40 वर्षीय बेचू यादव घर में सो रहा रहा था। उसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर बेचू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि बेचू यादव की पत्नी मायके गई हुई थी और वह घर पर अकेला ही था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static