संदिग्ध परिस्थितियों में अवर अभियंता का शव बरामद, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 08:31 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने सेवा से बर्खास्त एक अवर अभियंता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आवास से बरामद किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार अभियंता का शव जिले में स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में बरामद किया गया। मृतक की पहचान अमरीश गौतम (50) के रूप में हुई है। थाना नवाबाद के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अंकुर गौतम ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएचओ ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में पोस्टमार्टम उपरांत ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के 'टाइप टू' आवास में रहने वाले अमरीश गौतम की पत्नी पूनम इन दिनों कोटा में थी। शुक्रवार देर रात तक फोन न मिल पाने के कारण उन्होंने पड़ोसियों से जाकर देखने को कहा, घर का दरवाजा न खुलने के कारण पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस के सहयोग से दरवाजा तोड़ने के बाद पता चला कि गौतम अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को इस बारे में सूचित किया। कोटा से शनिवार को झांसी पहुंची मृतक की पत्नी पूनम गौतम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 2001 से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में तैनात उनके पति ने विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से संबंधित तमाम शिकायतें की थीं।
मृतक की पत्नी ने बताया कि शिकायतों की जांच भी चल रही है और शिकायत वापस लेने के लिए उनके पति पर दबाव डाला जा रहा था। उन्होंने अपने पति की मौत के पीछे किसी साजिश का अंदेशा जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।