TV इंडस्ट्री से दुखद खबर: फेमस एक्ट्रेस पर पति ने चाकू से किया जानलेवा हमला, बेरहमी से किए ताबड़तोड़ कई वार, फिर मिर्च स्प्रे डाला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 05:50 PM (IST)

UP Desk: कन्नड़ टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस मंजुला श्रुति पर उनके ही पति अमरेश ने 4 जुलाई को हनुमंतनगर इलाके के मुनेश्वर लेआउट में जानलेवा हमला कर दिया। मंजुला इस समय विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस अमरेश को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। मंजुला और अमरेश की शादी लगभग 20 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। पूरा परिवार हनुमंतनगर में एक किराए के मकान में रहता था। 

तीन महीने से भाई के घर में रह रही थी मंजुला  
बता दें कि हाल ही में दंपत्ति के बीच कुछ घरेलू समस्याएं चल रही थीं। तीन महीने पहले मंजुला ने अपने पति से अलग होकर अपने भाई के घर रहने का निर्णय लिया था। मकान के पट्टे के पैसे को लेकर भी दोनों के बीच कुछ विवाद हुए थे। जिसकी शिकायत मंजुला ने पुलिस में दर्ज कराई।

तफ्सील से जानें घटनाक्रम 
बीते गुरुवार दोनों के बीच सुलह हो गई थी और हालात सामान्य दिख रहे थे, लेकिन अगले दिन अमरेश ने मंजुला पर हमला कर दिया। हमले वाले दिन जब उनके बच्चे कॉलेज गए हुए थे, अमरेश ने मंजुला पर शुरुआत में मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। इसके बाद चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। 

पुलिस की कार्रवाई
हनुमंतनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अमरेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पहले भी घरेलू विवाद को लेकर दोनों के खिलाफ शिकायतें थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static