Kannauj News: किसान से रिश्वत लेने के आरोप में बिजली विभाग का JE गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने बंद कमरे में कई घंटे पूछताछ की

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 12:07 AM (IST)

Kannauj News, (नित्य मिश्रा): गुरसहायगंज कोतवाली इलाके में किसान से रिश्वत लेने के आरोप में कानपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के जेई को गिरफ्तार कर लिया। जेई के गिरफ्तार होने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के एसडीओ ने एंटी करप्शन की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभियान के तहत घर-घर बिजली बकाए की वसूली की जा रही है। जेई ने बिजली के बिल बकाया का पैसा लिया था लेकिन उसको रिश्वत का बता दिया। जेई को गलत फसाने से नाराज बिजली विभाग के कर्मियों ने काम न करने की चेतावनी दी है।
PunjabKesari
जेई से बंद कमरे में कई घंटे पूछताछ
बताया जा रहा है कि गुरसहायगंज कोतवाली के अनौगी फीडर में तैनात जेई भूपेंद्र चौधरी ने दो किसानों से घरेलू कनेक्शन के नाम पर पांच-पांच हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत किसानों ने कानपुर के एंटी करप्शन टीम से की थी। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर शनिवार को जेई भूपेंद्र चौधरी को रिश्वत का पैसा लेते रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। जेई को गिरफ्तार करने के बाद टीम आरोपी को गुरसहायगंज कोतवाली ले आई जहां जेई से बंद कमरे में कई घंटे पूछताछ की गई।
PunjabKesari
जेई के बचाव में आए एसडीओ, हड़ताल पर जाने की चेतावनी
एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अनौगी फीडर के जेई भूपेंद्र चौधरी के समर्थन में बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उतर आए। बिजली विभाग के अधिकारी वा कर्मचारी जे ई को छुड़ाने के लिए कोतवाली गुरसहायगंज पहुंच गए। बिजली विभाग के कर्मियों से एंटी करप्शन टीम के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। जेई के समर्थन में आये बिजली विभाग के एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिजली बिल बकाया के लिए घर घर वसूली की जा रही है। बिजली के बकाया बिल का पैसा जेई ने लिया था। जेई को झूठा फंसाया जा रहा है। अगर एंटी करप्शन ने जेई की गिरफ्तारी की तो इसके विरोध में वह हड़ताल पर जाएंगे। आपको बता दे की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पचपुखरा गाँव के किसान अशोक और जगदेव की शिकायत पर एंटीकरप्शन टीम ने कार्यवाही की है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static