''अब मैं उससे शादी करूंगी…'' बीवी की ये बात सुन पति ने कर दी हत्या, फिर खुद भी उठाया दिल दहला देने वाला कदम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:08 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। वजह थी पत्नी का किसी दूसरे युवक से रिश्ता और उससे शादी करने की बात।

'हैलो बेबी, मैं तुमसे शादी करूंगी…' सुनकर भड़क गया पति
यह घटना कानपुर जिले के बंबुरिहा गांव की है। मृतक बाबूराम गौतम अपनी पत्नी शांति के साथ रहता था। कुछ समय से शांति किसी दूसरे युवक से फोन पर बात कर रही थी। कई बार बाबूराम ने उसे रोका, लेकिन वह नहीं मानी। घटना वाली रात जब बाकी लोग सो गए थे, तब बाबूराम ने पत्नी को मोबाइल पर उस युवक से बात करते सुना — 'हैलो बेबी, मैं तुमसे शादी करूंगी।' यह सुनते ही उसका गुस्सा फूट पड़ा। उसने झगड़े के दौरान पत्नी का दुपट्टे से गला दबा दिया। फिर उसी दुपट्टे से फंदा लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।

सुबह बच्चों की चीख से खुला राज
बताया जा रहा है कि सुबह जब बच्चों ने आंखें खोलीं तो मां फर्श पर मृत पड़ी थी और पिता छत की बल्ली से लटके हुए थे। यह दृश्य देखकर बच्चों की चीख निकल गई। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसीपी चकेरी पूर्वी अभिषेक कुमार पांडेय, पुलिस टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पहली शादी टूटी, दूसरी में भी वही अंजाम
बाबूराम की जिंदगी पहले से ही उतार-चढ़ाव से भरी थी। उसने साल 2009 में शाहपुर की ननकी से पहली शादी की थी, जिनसे दो बेटियां चंदन और लली हुईं। वैवाहिक कलह के चलते ननकी करीब 9 साल पहले उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद 2018 में उसने सरसौल निवासी शांति से दूसरी शादी की। इस शादी से बाबूराम और शांति के तीन बच्चे हुए — दो बेटे अंकुश और अर्पित, और एक बेटी नित्या। कुछ साल तक सब ठीक चला, लेकिन हाल के महीनों में दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए। शांति अक्सर एक अजनबी युवक से बात करती थी, जिसे लेकर बाबूराम को शक था।

'अब मैं उसी से शादी करूंगी' — यही बनी मौत की वजह
बाबूराम की बेटी लली ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम मम्मी-पापा में जोरदार झगड़ा हुआ था। पापा ने मम्मी से कहा कि अब उस लड़के से बात ना करे। इस पर मम्मी ने जवाब दिया — 'अब मैं उसी से शादी करूंगी।' यह सुनकर पापा चुप हो गए। सबने खाना खाया और सो गए। सुबह देखा तो मम्मी मर चुकी थीं और पापा फंदे से लटके थे।

फोरेंसिक रिपोर्ट से साफ हुआ सच
फोरेंसिक टीम की जांच में यह बात सामने आई कि शांति की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके गले पर दुपट्टे के निशान मिले। इसके बाद बाबूराम ने उसी दुपट्टे से फंदा लगाया। पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। कॉल रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि घटना वाली रात शांति को उसी युवक का कॉल आया था जिससे वह बात किया करती थी।

तीसरी शादी की तैयारी ने तोड़ दी एक और जिंदगी
सूत्रों के अनुसार, शांति घाटमपुर के एक युवक से नजदीकियां बढ़ा चुकी थी और दोनों शादी की योजना बना रहे थे। जब बाबूराम को यह पता चला, तो वह बुरी तरह टूट गया। उसने कहा कि मैंने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर तुम्हें अपनाया, तीन बच्चों का बाप हूं, और अब तुम तीसरी शादी की बात कर रही हो?  शांति ने जवाब दिया  कि हां, मैं करूंगी। यही शब्द बाबूराम के दिल में तीर की तरह चुभ गए और उसने यह कदम उठा लिया।

पुलिस की जांच जारी
एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों और गांववालों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच चल रही है, जिससे उस युवक की पहचान हो सके जिसके साथ मृतका का रिश्ता था। वहीं यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि शक, गुस्सा और टूटे रिश्तों की आग में एक परिवार कैसे बर्बाद हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static