कानपुर: कुली बाजार में 3 मंजिला भवन गिरने से 23 परिवार बेघर, अखिलेश ने प्रशासन को दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 11:38 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानपुर के कुली बाजार क्षेत्र में तीन मंज़िला भवन गिरने से प्रभावित हुए परिवारों का हाल जाना और भरोसा दिया कि हफ़्ते भर में अगर प्रशासन ने उन्हें राहत प्रदान नहीं की तो सपा उनके लिए लड़ाई लड़ेगी।

समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इसके अनुसार कानपुर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी एवं स्थानीय पार्षद अभिषेक गुप्ता ने अखिलेश यादव को इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और 23 परिवारों के बेघर होने की जानकारी दी।

सपा ने आरोप लगाया है कि चार दिन बाद भी प्राधिकरण की ओर से पीड़ितों का न तो हाल जाना गया और न ही कोई मदद दी गई है। बयान के अनुसार सपा ने मृतक के पीड़ित परिवार को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static