Kanpur: अफगानिस्तानी छात्र सलीम का दावा- मेरे परिवार को नहीं है तालिबान से कोई परेशानी... वहां सब ठीक
punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 11:47 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी में भी अफगानिस्तान का एक छात्र पढ़ाई कर रहा है। फैजूल्लाह सलीम नामक ये छात्र एमएससी कर रहा है। वहीं सीएसए यूनिवर्सिटी के डीन डॉ आरपी सिंह खुद उसके लगातार टच में हैं। उनका कहना है की हमारे यहां थे तीन छात्र थे लेकिन वर्तमान में एक ही है। वह हमारे टच में है और उसकी परिवार से बात हो रही है कोई परेशानी नहीं है।
अफगानिस्तानी छात्र छात्र सलीम का कहना है मुझे परिवार की चिंता हो रही है। वैसे मेरा घर काबुल के पास ही है। मेरी घर पर लगातार बात हो रही है मेरे घर वालों का कहना है कि उन्हें तालिबान से कोई परेशानी नहीं है। तालिबान के लोग खुद घर घर जाकर सबसे सुरक्षा का वादा कर रहे हैं। वहां सब ठीक है। तालिबान के नागरिकों ने किसी को परेशान नहीं किया है। छात्र का यह भी कहना है कि मुझे घर जाने की चिंता थी लेकिन अब पढ़ाई पूरी करके ही जाएंगे।