गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था प्रेमी, मम्मी-पापा ने देख लिया, बीच सड़क पर हुआ दे दना दन..... ''मम्मी Vs मोहब्बत'' में चप्पल से हुई धुनाई

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 01:57 PM (IST)

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से पूरे इलाके में बेचारे कपल का तमाशा बन गया है। दरअसल, एक लड़का मार्केट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खा रहा था। तभी लड़के के पेरेंट्स वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने लड़के को गर्लफ्रेंड के साथ लिया। फिर क्या था लड़के के मम्मी-पापा दोनों ने कपल की बीच सड़क में सबके सामने धुनाई कर दी। इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

'मम्मी Vs मोहब्बत' में तड़ातड़ पड़े तमाचे...
पूरा मामला कानपुर के गुजैनी इलाके में राम गोपाल चौराहे का है। परिजनों को देखकर कपल स्कूटी पर बैठकर वहां से भागने का प्रयास करता है। लेकिन तभी लड़के के माता-पिता उन्हें रोक लेते हैं। जिसके बाद लड़के की मां उसे जमकर थप्पड़ मारना चालू कर देती है और साथ ही पीछे बैठी लड़की के बाल पकड़कर खींचने लगती है। वहीं वीडियो में लड़के के पिता उसे चप्पल से मारते हुए नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते सड़क पर लोगों तांता लगने लगता है। आसपास खड़े लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते हैं। बता दें कि वीडियो में दिखाई दे रहे लड़के की उम्र 21 साल है। जबकि उसकी प्रमिका की उम्र 19 साल है। 

एक्स यूजर ने शेयर किया वीडियो 
सड़क पर हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो @liveankitknp नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है। जोकि तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे तमाशे के बारे में पुलिस को जानकारी होने पर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static