कानपुर: भाजपा ने फिर लहराया परचम, मेयर रहीं प्रमिला पांडे ने दोबारा दर्ज की जीत

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 06:25 PM (IST)

कानपुर: भारतीय जनता पार्टी से 5 साल तक कानपुर की मेयर रही प्रमिला पांडे ने दोबारा से जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वंदना बाजपेई और कांग्रेसी प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी को हराकर जीत दर्ज की है।

PunjabKesari
शुरू से ही बढ़त बनाए रहीं प्रमिला पांडे
शनिवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना से ही भाजपा की प्रत्याशी प्रमिला पांडे आगे चलती रही और फाइनल रुझान आने तक उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत दर्ज की है। अपनी जीत का श्रेय उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कानपुर की जनता को दिया है। उन्होंने मोदी-योगी और भाजपा के विधायकों के साथ साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का भी आभार व्यक्त किया है।

PunjabKesari

जो कुछ कार्य अधूरे रह गए उसे पूरा करेंगेः प्रमिला पांडेय
मीडिया से बातचीत में प्रमिला पांडेय ने कहा कि पिछले 5 सालों में बहुत से विकास कार्य कराए हैं और जो कुछ कार्य अधूरे रह गए थे उनको इस 5 सालों में पूरा करने का काम करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static