इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा कानपुर अग्निकांड मामला, CBI जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 01:15 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान लगी आग में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, ये मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई है। ये याचिका सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल हुई है। जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। परिवार के जीवन यापन के लिए मुआवजे की भी मांग की गई।
PunjabKesari
आज दोनों मां-बेटियों का अंतिम संस्कार बिठूर कानपुर में किया जाएगा। पहले हादसे की जगह पर ही मां-बेटी का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी लेकिन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें अंतिम संस्कार  दूसरी जगह करने के लिए मना लिया। बुधवार सुबह परिजन दोनों के शव लेकर कानपुर देहात से रवाना हुए। साथ में भारी पुलिस बल मौजूद है। बिठूर में सुबह से ही सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
PunjabKesari
बता दें कि कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई थी। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए थे। घटना में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

Recommended News

static