औरत बनकर घूम रहा था ''शख्स'', फिर भीड़ ने जमकर पीटा... जब पुलिस ने खोला राज, सब रह गए हैरान!

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:43 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अफवाह और गलतफहमी की वजह से एक अजीब घटना सामने आई है। जहां रावतपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में एक व्यक्ति महिला का वेश धारण कर रहा था, जिसे देखकर स्थानीय लोग शक में पड़ गए और उसे पकड़कर पिटाई करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को कस्टडी में लेकर पूछताछ की। जांच में पता चला कि वह व्यक्ति नौबस्ता का रहने वाला रविंद्र कुमार मौर्य है।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, मसवानपुर इलाके के लोगों ने रविंद्र कुमार को महिला के रूप में देखा तो उन्हें शक हुआ और बिना पूछताछ किए उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस जब पहुंची तो स्थिति को संभाला। बाद में सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ से साफ हुआ कि रविंद्र कुमार महिला का वेश धारण करके घूम रहा था।

क्यों बनाया महिला का भेष?
पुलिस जांच में पता चला कि रविंद्र कुमार को संदेह था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई युवक पड़ताल कर रहा है। इसलिए वह महिला का रूप लेकर उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहा था। दुर्भाग्य से भीड़ ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर दी। वहीं, मौके पर उसकी भतीजी भी पहुंच गई, जिसने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ की गलतफहमी के कारण उससे भी मारपीट की कोशिश की गई।

पुलिस की कार्रवाई
रविंद्र कुमार को चोटें आई हैं, उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि भीड़ में मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी निष्पक्षता से जांच कर रही है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस की अपील
कानपुर पुलिस ने जनता से आग्रह किया है कि किसी पर शक होने पर खुद कार्रवाई ना करें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें। कानून अपने हाथ में लेना गलत है। पुलिस ने वादा किया है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static