दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाड़ी हुई बेपटरी, टला बड़ा हादसा; 41 ट्रेनें थमीं – रातभर अफरा-तफरी, जांच के आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 08:38 AM (IST)

Kanpur News: बीते मंगलवार रात कानपुर के पनकी यार्ड में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने (बेपटरी) की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन रुक गया। इस हादसे के कारण 41 ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा। कई घंटे की मेहनत के बाद रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रैक साफ करवाकर ट्रेनों को फिर से चलाना शुरू किया।

क्या हुआ हादसे में?
रात करीब 10 बजे, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में माल उतारने के बाद एक मालगाड़ी पनकी यार्ड लौट रही थी। जब ट्रेन नॉर्थ लाइन से साउथ लाइन की तरफ जा रही थी, उसी समय 'कैंची प्वाइंट' (जहां ट्रैक बदला जाता है) पर उसके दो पहिए पटरी से उतर गए। वहीं ट्रेन का प्रेशर कम होते ही इंजन वहीं रुक गया। रेलवे कंट्रोल को तुरंत सूचना दी गई और कुछ ही मिनटों में जूही यार्ड में हूटर बज गया, जिससे एआरटी (Accident Relief Train) टीम को अलर्ट कर दिया गया।

राहत कार्य शुरू
रात 11:15 बजे एआरटी टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया। सुरक्षा जवानों को भी तुरंत मौके पर तैनात किया गया। रात 12 बजे चौथी लाइन से ट्रेनों को धीरे-धीरे चलाना शुरू कर दिया गया। पहली ट्रेन जो रवाना की गई, वह 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस थी। रात 12:15 बजे तीसरी लाइन से भी ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई।

कई घंटे फंसीं रहीं ट्रेनें
दिल्ली-हावड़ा रूट पर अप और डाउन दोनों लाइनें बंद हो जाने से श्रमशक्ति एक्सप्रेस, पटना राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ, पुरुषोत्तम, मगध एक्सप्रेस जैसी लगभग 41 ट्रेनें फंस गईं। कई ट्रेनें बीच के स्टेशनों या आउटर पर आधे से लेकर दो घंटे तक रुकी रहीं। रेलवे ने तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेनों को कॉशन (धीमी गति) पर चलाना शुरू किया।

मुख्य ट्रैक कब हुआ चालू?
रेलवे अफसरों के अनुसार, रात ढाई बजे के बाद मुख्य अप और डाउन लाइन पर भी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जांच के आदेश
रेलवे ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अब यह पता लगाया जाएगा कि मालगाड़ी के डीरेल होने की असली वजह क्या थी — तकनीकी खराबी, ट्रैक की गड़बड़ी या किसी मानवीय गलती के कारण।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static