कानपुर की ‘लुटेरी-फ्रॉड दुल्हन गिरफ्तार: 4 शादियां, 12 शिकार, करोड़ों का खेल… पुलिस अफसरों तक फैला नेटवर्क, दरोगा से लेकर बैंक मैनेजर तक बने शिकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:09 AM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): उत्तर प्रदेश की कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने उस ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शादी और प्यार के जाल में फंसाकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठे। लुटेरी या फिर यूँह कहें कि फ्रॉड औरत ने बैंक मैनेजरों से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक को दूल्हा बनाती रही, फिर उन्हीं पर रेप केस दर्ज कर वसूली का रैकेट चलाती रही। जांच में उसके 10 बैंक खातों में 8 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन मिला है, जिनमें पुलिस अधिकारियों तक का कनेक्शन सामने आया है। कानपुर में गिरफ्तार हुई दिव्यांशी चौधरी नाम की फ्रॉड औरत ने अब तक 12 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाया और कम से कम 4 से शादी की पहले दो बैंक मैनेजर, फिर दो दरोगा।
PunjabKesari
पुलिसकर्मियों और बैंक मैनेजरों तक पहुंचा नेटवर्क
दिव्यांशी प्यार का नाटक कर शारीरिक संबंध बनाती, फिर रेप केस दर्ज कर धमकाती और मोटी रकम वसूलती थी। दो बैंक मैनेजरों पर रेप केस करने के बाद वह एक दरोगा से शादी कर मेरठ में ही नेटवर्क बनाती रही। बाद में ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव की शिकायत पर केस खुलना शुरू हुआ। आदित्य ने बताया कि दिव्यांशी शादी के बाद लगातार पैसे मांगती थी और अपने फोन से UPI ऐप्स डिलीट कर देती थी। ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में करोड़ों रुपए के लेन-देन देखकर वह हैरान रह गया।
PunjabKesari
दिव्यांशी के 10 खातों से करोड़ों रुपए मेरठ जोन के दरोगा, इंस्पेक्टर और एक सीओ तक को ट्रांसफर हुए थे। कुछ पुलिसकर्मी उसके गिरोह का हिस्सा थे और दरोगा आदित्य पर समझौते का दबाव बना रहे थे। दिव्यांशी ने शिकायत करके आदित्य पर उलटे 14.50 लाख हड़पने और कई महिलाओं से रिश्ते रखने का आरोप लगाया, लेकिन सबूतों ने उसका सच उजागर कर दिया।
PunjabKesari
पुलिस कमिश्नर की जांच में सामने आया कि दिव्यांशी ने तीन सरकारी कर्मचारियों पर फर्जी रेप केस करके करोड़ों ऐंठे और कई मामलों में समझौते करवा लिए। कई झूठी एफआईआर की फाइनल रिपोर्ट भी लग चुकी है। अभी तक की जांच में यह साफ है कि दिव्यांशी चौधरी सिर्फ ‘दुल्हन’ नहीं, बल्कि पूरा शादी–ब्लैकमेल–वसूली गैंग चलाती थी, जिसमें पुलिस वालों तक की मिलीभगत सामने आ चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static