आगजनी मामला: सपा MLA इरफान सोलंकी हंसते हुए कोर्ट में हुए पेश, B,day पर मिले पत्नी और बच्चे
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 05:26 PM (IST)

कानपुर, Kanpur: कानपुर की MP-MLA कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ में महिला का घर फूंकने समेत 4 अन्य मामलों में सुनवाई हुई। कड़ी सुरक्षा में महाराजगंज जेल से कोर्ट में पेश किया गया। इरफान सोलंकी के अलावा 5 अन्य अभियुक्त भी जेल से लाए गए हैं। 12 वें गवाह को भी कोर्ट में पेश किए गया। सोमवार को सुनवाई के दौरान विधायक सोलंकी पर सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में आरोप तय किए गए। वहीं आगजनी मामले में फोरेंसिक के डॉक्टर प्रवीण के खिलाफ NBW जारी किया गया। प्रवीण कोर्ट के आदेश के बाद भी गवाही देने नहीं पहुंचे थे।
वहीं विधायक इरफान सोलंकी के जन्मदिन के मौके पर उनके बच्चे और पत्नी भी कोर्ट में मौजूद थे। पेशी के दौरान उन्होंने परिवार को देखकर हाथ हिलाया। सुनवाई पूरी होने के बाद इरफान सोलंकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। उन्होंने कहा, आज मेरा भी जन्मदिन है, मुझे भी बधाई मिलनी चाहिए। इरफान को महराजगंज जेल से पेशी पर कोर्ट लाया गया था।
कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध आठ नवंबर 2022 को एक महिला का प्लाट कब्जा करने की कोशिश और उसमें आगजनी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों शासन के निर्देश पर सपा विधायक को कानपुर से महराजगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा