बाराबंकी में कानूनगो के मुंशी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, तहसीलदार पर लगाए ये गंभीर आरोप
punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 02:04 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में स्थित तहसील हैदरगढ़ (Tehsil Haidergarh) में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां कानूनगो के निजी मुंशी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आनन-फानन में वहां पर मौजूद लोग उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मुंशी ने तहसीलदार पर ऑफिस में बुलाकर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े...Lucknow News: देर रात स्कूल के होस्टल में टहल रही छात्रा की हुई मौत, आचनाक गिरी और फिर उठ नहीं पाई
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि घटना तहसील हैदरगढ़ की है। जहां आज यानी रविवार को समाधान दिवस के दौरान कानूनगो के निजी मुंशी सुरजीत सिंह उर्फ लाल डींगा सिंह ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इस दौरान तहसील में बाराबंकी के CDO भी मौजूद थे। वहीं, इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से मौके पर मौजूद लोगों ने कंबल डालकर मुंशी को आग की लपटों से बचाया। इसके बाद लोग मुंशी को स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन वहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, मुंशी की इस हरकत के बाद तहसील में हड़कंप मच गया और अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए।
ये भी पढ़े...VIDEO: अयोध्या में आज होने वाली कुश्ती महासंघ की बैठक रद्द, तय होना था बृजभूषण सिंह का भविष्य
मुंशी की पत्नी ने भी तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक मुंशी ने खुद को आग लगाने से पहले तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। मुंशी ने आगे कहा कि तहसीलदार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह के द्वारा शिकायत करने पर नाराज थे। मुंशी की पत्नी इंदू सिंह का भी यही कहना है कि तहसीलदार की डांट से आहत होकर उनके पति ने खुद को आग लगाई है। इसके साथ ही मुंशी की पत्नी ने मांग की है कि तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह समेत इस घटना के लिए जिम्मेदार अन्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी