नहीं रहा The Kapil Sharma Show का ये खास सदस्य, सालों से साय की तरह था कॉमेडियन के साथ, अब इस बीमारी ने ले ली जान.....

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 07:22 PM (IST)

UP Desk : द कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे। दास दादा के निधन पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गई है। फोटोग्राफर की मौत ने शो के सभी सदस्यों को झकझोर कर रख दिया है क्योंकि वह शो के खास सदस्य थे। सभी उन्हें अपना परिवार मानते थे। कपिल शर्मा अकसर शो में उनका जिक्र भी करते रहते थे। बता दें कि उनका असली नाम कृष्ण दास था। 

शो की टीम ने इंस्टाग्राम पर साझा किया बयान 
द कपिल शर्मा शो की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक बयान साझा किया जिसमें लिखा था,"आज बहुत भारी मन से हमने दास दादा को खो दिया है, लेंस के पीछे की आत्मा, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया था। केवल एक सहयोगी फोटोग्राफर से कहीं अधिक, वह हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार थे। उनकी उपस्थिति ने न केवल उनके कैमरे के माध्यम से, बल्कि हमारे साथ साझा किए गए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाई। आपको शब्दों से परे याद किया जाएगा, दादा। शांति से आराम करें। आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में ज़िंदा रहेंगी।" टीम की पोस्ट में शो के पुराने एपिसोड में से एक वीडियो भी दिखाया गया है जिसमें दास आयुष्मान खुराना और सोनाक्षी सिन्हा के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। 

शो के सदस्यों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अभिनेता-कॉमेडियन कीकू शारदा ने सोशल मीडिया पर 'दास दादा' के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक भावनात्मक नोट शेयर किया। वहीं कपिल के शो का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री-गायिका सुगंधा मिश्रा ने दास के निधन पर शोक जताया। उन्होंने हाथ जोड़कर और टूटे दिल वाले इमोजी के साथ पोस्ट पर टिप्पणी की।  

PunjabKesari

दिल की बीमारी से जूझ रहे थे दास दादा
आपको बता दें कि दास दादा ने पिछले साल ही अपनी पत्नी को खोया था। जिसके बाद दास दादा को दिल की बीमारी हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई। दास दादा बीते कुछ समय में इतने बीमार रहने लगे थे कि वह काम भी नहीं कर पा रहे थे। आखिरकार उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static