कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- ''अहंकार से भरी भाजपा को कर्नाटक चुनाव के नतीजे दिखायेंगे आईना''

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 02:47 PM (IST)

इटावा: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के नतीजे अहंकार से भरी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को आइना दिखायेंगे। प्रो. यादव ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections) में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस (Congress) सत्ता पर काबिज होगी। कर्नाटक के चुनाव में भाजपा को 30 से 40 सीट मिलना भी बड़ी बात है। प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के दिग्गज कर्नाटक में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं मगर सच्चाई यह है कि भाजपा (Bharatiya Janata Party) की हालत कर्नाटक (Karnataka) में पतली है।

PunjabKesari

सीएम योगी और मायावती पर बोला जोरदार हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि योगी की भाषा शैली संत जैसी नहीं है। भगवा पहनने वाले के सम्मान में सभी लोग नतमस्तक रहते है लेकिन मुख्यमंत्री योगी जिस भाषा को बोलते है वो संत की भाषा हो ही नहीं सकती। बसपा प्रमुख मायावती पर प्रहार करते हुए कहा कि हर कोई यह बात भली-भांति जानता है कि बसपा भाजपा की बी टीम है। उन्होंने दावा किया कि सपा निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी।

PunjabKesari

'भाजपा ने कोई काम नहीं किया, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर'
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में नगर निगम, नगर पालिका परिषद को कोई बजट नही दिया गया, नतीजे के तौर पर शहरी इलाकों में कोई काम काज नही हो सका है जबकि अखिलेश सरकार में बड़े पैमाने पर शहरी क्षेत्रों में नगर पालिकाओं को नगर ने को बजट दिया गया था जिसके वजह से शहरी क्षेत्रों में खासी तादात में विकास योजनाएं संचालित हुई जिसका फायदा स्थानीय जनता को मिला था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई काम नही किया जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है इसी लिए जनता सपा को वोट देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के पास कुछ नहीं होता है तो सपा नेताओं को सिर्फ गाली देने लगते है।

PunjabKesari

मुख्तार अफजल अंसारी की सजा को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि वहीं मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजल अंसारी की सजा को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मुकदमे होते हैं जो गंभीर होते हैं हमें उस पर नहीं बोलना चाहिए। न्यायालय से जुड़ा मामला है। न्यायालय के मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static