वेब सीरीज ‘तांडव’ के विरोध में कोर्ट जाएगी करणी सेना, दाखिल करेगी PIL
punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 06:41 PM (IST)

लखनऊः वेब सीरीज तांडव का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब करणी सेना इस वेब सीरीज के विरोध में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में है। करनी सेना के पदाधिकारियों की माने तो सीरीज के विरोध में करणी सेना पीआईएल दाखिल करेगी।
वेब सीरीज के लिए भी बनना चाहिए सेंसर बोर्ड
करणी सेना की प्रदेश संगठन महामंत्री ऐडवोकेट श्वेता राज सिंह ने विरोध करते हुए कहा कि इस वेब सीरीज तांडव के माध्यम से हिंदू धर्म संस्कृति को आहत करने की कोशिश की गयी है। पूरी सीरीज में कई बार गंदे शब्द और गाली गलौज का प्रयोग किया गया है। वेब सीरीज के लिए भी सेंसर बोर्ड बनना चाहिए। स्वेता राज सिंह ने शासन-प्रशासन से जल्द ऐमेज़ॉन प्राइम के द्वारा रिलीज तांडव वेब सिरीज़ को बैन करने की मांग की है। यदि शासन-प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो करणी सेना कोर्ट जाएंगी।