काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी स्थायी रोक

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 10:40 AM (IST)

वाराणसीः धर्म की नगरी वाराणसी में स्थित प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर स्थायी रोक लगा दी गई है। अब श्रद्धालु गर्भगृह के दरवाजे से ही जलाभिषेक करेंगे।

मंदिर के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अस्थाई तौर पर इस बार गर्भगृह के दरवाजे से ही जलाभिषेक की व्यवस्था की गई थी। इस निर्णय से पूरे सावन काफी अच्छे परिणाम मिले। श्रद्धालुओं ने बिना किसी परेशानी के आसानी से जलाभिषेक किया। वहीं प्रशासन को भी भीड़ से ज्यादा परेशानी नहीं हुई। अब मंदिर प्रशासन ने तय किया है कि इस अस्थायी व्यवस्था को स्थायी किया जाए।

उसका कारण ये है कि गर्भगृह के 4 द्वार हैं। श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकासी में 2 द्वार का ही इस्तेमाल होता है। भीड़ बढ़ने पर दबाव काफी हो जाता है। वहीं चारों द्वार पर अर्घा लगाकर सीधे जलाभिषेक की व्यवस्था होने से श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static