मंदिर से चोरी हुई चांदी की मूर्ति, थाने के हैड मुहर्रिर पर लगा चोरी का आरोप, भक्तों रोष
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:45 PM (IST)

मैनपुरी (आफाक अली खान): उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से चोरी की बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर थाना परिसर में से मां दुर्गा की चांदी की मूर्ति चोरी हो गई है। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की। मूर्ति ढूंढने के प्रयास के दो दिन पूर्व स्थानांतरित होकर गए थाने के ही हैड मुहर्रिर सिपाही विजय शर्मा के कमरे से वैसी ही नकली मूर्ति बरामद की गई है।
दरअसल, 18 सितंबर साल 2024 को जब घिरोर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर के ग्रामीणों को गांव के बाहर मां दुर्गा की चांदी की प्रतिमा पानी में उतारते हुए मिली थी..... मूर्ति मिलते ही गांव में शोर मच गया लोग माता की जयघोष करने लगे और गांव बालों ने मिलकर उस मूर्ति को सड़क किनारे रखकर उसकी पूजा करना शुरू कर दी....इसके बाद गांव के ही एक युवक ने इसका विरोध किया और थाने में शिकायत कर दी।
उसके बाद एसडीएम घिरोर और पुलिस मौके पर आई और मां दुर्गा की उस चांदी की मूर्ति को थाने ले गई। विवाद न हो इसलिए उस मूर्ति को थाने में बने मंदिर के प्रागंण में विधि विधान से स्थापित कर दिया गया। बीते सोमवार को थाने के हेड मुहर्रिर विजय शर्मा का स्थानांतरण मथुरा जिले में हो गया तो उनकी विदाई का कार्यक्रम चल रहा था...अब हेड मुहर्रिर का चार्ज दूसरे हेड कांस्टेबल को दे दिया गया... इस दौरान कुछ लोगों की नजर उस मंदिर पर पड़ी जहां माता की चांदी की मूर्ति स्थापित थी...देखा की उस स्थान कर मूर्ति ही नहीं है...ये देखते ही वहां हड़कंप मच गया।
लोगों ने पूरा थाना छान डाला पर मूर्ति कहीं नहीं मिली इस बीच हैड कांस्टेबल विजय शर्मा मैनपुरी से मथुरा चला गया... दो दिन बाद पता चलता है कि मूर्ति हेड मुहर्रिर विजय शर्मा के कमरे में रखी है...लोग ने उसे पास जाकर देखा फिर पता चलता है कि यह वह मूर्ति नहीं है जो मंदिर में रखी थी क्योंकि कमरे में मिली मूर्ति चांदी की नहीं थी।
मामला तूल पकड़ता देख नए हैड मुहर्रिर ने मूर्ति चोरी की शिकायत एसडीएम प्रसून कश्यप से की...एसडीएम का कहना है कि जल्द जांच कर कार्यवाही की जाएगी... वहीं और आरोप ये भी लग रहे है कि मुहर्रिर विजय शर्मा खुद मूर्ति को चोरी कर मथुरा ले गए और उसी जगह पर उन्होंने हूबहू वैसी ही नकली मूर्ति रख दी...फिलहाल पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने जांच के बाद कार्यवाही की बात की है।