कौशांबी: किशोरी से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 06:48 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश मे कौशांबी के शीतला धाम कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर फरीदगंज गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नसीरपुर फरीदगांव के संजय नामक युवक का पड़ोस की लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा था। इसकी भनक लगते ही किशोरी के माता-पिता ने आपत्ति जताते हुए उसका मोबाइल ले लिया था ।

पुलिस के अनुसार कल शनिवार को इसी बात को लेकर परिजनों ने किशोरी की पिटाई कर दी तो मौका पाकर वह अपने प्रेमी के घर भाग गई। तलाश करने पर उसे परिजनों ने आरोपी के घर से किशोरी को पाकर उसे घर ले आए इस मामले में किशोरी की पिता की तहरीर पर आज पुलिस ने आरोपी प्रेमी संजय के विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली है । पुलिस संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । किशोरी अपने प्रेमी के घर रहने की जिद में अड़ी हुई है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static