कौशांबी में डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश; 8 लाख के जेवर, बाइक-तमंचा बरामद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 12:13 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी) : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में चरवा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई एक महिला और एक पुरुष की हत्या के आरोपी को बुधवार भोर में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव की निवासी गुड़िया देवी (45) और गोरेलाल (42) की तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी। 

बताया जाता है कि गुड़िया अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही थी और उसके तथा गोरेलाल के बीच प्रेम संबंध थे। उन्होंने बताया कि गोरेलाल की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। इस संबंध में परिजनों की तहरीर पर चरवा थाना पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा तथा तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और इसी क्रम में दो संदिग्ध व्यक्तियों वीरेंद्र और शिव बाबू का नाम प्रकाश में आया। 

उन्होंने बताया कि आज भोर में मुखबिर से थाना क्षेत्र के काजू मुर्गी फार्म के पास वीरेंद्र की मौजूदगी की सूचना मिली और उसकी घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर भागने के प्रयास में वीरेंद्र ने पुलिस पर गोली चलाई और जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि मौके से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ में घायल वीरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे आरोपी शिव बाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयास कर रहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static