विवादों में घिरी फिल्म 'केदारनाथ', अब उत्तर प्रदेश के साधुओं ने जताई आपत्ति

punjabkesari.in Wednesday, Nov 14, 2018 - 11:21 AM (IST)

लखनऊः पद्मावत के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' का विरोध किया जा है। दरअसल, 12 नवंबर को रिलीज हुए ट्रेलर पर उत्तर प्रदेश के साधुओं ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह फिल्म हिंदू धर्म पर कुठाराघात कर रही है।

रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी का कहना है कि इस फिल्म का विरोध करना जरूरी है। इस फिल्म को हमेशा के लिए बैन करा दिया जाए। उन्होंने बजरंग दल से आवाहन किया कि जिस तरह से करणी सेना ने पद्मावत फिल्म का विरोध किया था, उसी तरह फिल्म केदारनाथ का भी विरोध होना चाहिए। 

PunjabKesariबता दें कि, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की लव-स्टोरी पर आधारित है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static