मौर्य का तंज- बुआ के साथ छोड़ने से दर्द में हैं अखिलेश, चाचा ने भी कर दिया अस्वीकार
punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 01:16 PM (IST)
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रुबरु होते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 'यूपी में जंगलराज जैसे हालात' वाले बयान पर पलटवार किया है।
मौर्य ने कहा कि अखिलेश निराश और हताश है। बुआ ने उनका साथ छोड़ दिया इसलिए उनको कुछ समझ नहीं आ रहा है। यूपी की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है। अपराधी या तो जेल के अंदर है या अपराध करने से डर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से अपराधी भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश दर्द में है और वह बेचैनी में इस तरह बोल रहे हैं। वह अपनी समाजवादी पार्टी को संभाले। अब तो चाचा ने भी उनको अस्वीकार कर दिया है। हमारी राज्य और केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मीडिया में दिखने का मोह छोड़कर अखिलेश पार्टी पर ध्यान लगाएं।
बता दें कि, शनिवार को अखिलेश ने यूपी की कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन सौंपा। अखिलेश ने कहा कि सरकार लगातार समीक्षा बैठक कर रही है, लेकिन प्रदेश में अपराधी अपराध कर रहे हैं। बेटियों के खिलाफ लगातार अपराध बढ़ रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर मामलों को दबाने का काम कर रही है। प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात होते जा रहे हैं।