दोस्त को फंसाने के लिए सड़क पर गोवंश का रखा कंकाल फिर किया प्रदर्शन, हिंदूवादी नेता गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 02:10 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसी साजिश का प्रदार्फांस किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां पर हिन्दू संगठन के नेता ने अपने ही एक मुस्लिम दोस्त से 50 हजार रुपए लेकर गोकशी के खिलाफ हंगामा किया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रदर्शन करने वाले हिन्दू योद्धा परिवार संगठन के संस्थापक विश सिंह कांबोज ने ही साजिश के तहत यह सब कुछ किया था।
#सहारनपुर में हिन्दू संगठन ने सड़क पर गोवंश के सिर (कंकाल) रखकर गोकशी के खिलाफ हंगामा किया था
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) March 12, 2025
अब पता चला है कि प्रदर्शन करने वाले हिन्दू योद्धा परिवार संगठन के संस्थापक @WishSingh नेअपने मुस्लिम दोस्त टीपू कुरैशी से 50 हजार रुपए लेकर पेड प्रोटेस्ट किया था@saharanpurpol @Uppolice pic.twitter.com/zPGf7HUCAe
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच में यह भी सामने आया है कि टीपू कुरैशी अपने एक परिचित को गोकशी में फंसाना चाहता था। इसके लिए उसने कंकाल का इंतजाम कराया था। इस मामले में पुलिस ने विश चौधरी को अरेस्ट कर लिया है जबकि टीपू की तलाश में दबिश दे रही है।