पति का फ्लैट कब्जाने, दोस्तों से रुपये ऐंठने को महिला ने दर्ज कराया झूठा केस, गैंगरेप और जलाने का लगाया था आरोप, साथी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:47 PM (IST)

ग़ाज़ियाबाद (संजय मित्तल) : गाजियाबाद की थाना कवि नगर पुलिस ने बीते दिनों एक महिला को गिरफ़्तार किया था। जिसने अपने पति व दोस्तों पर गैंगरेप, जलाने और मारपीट का झूठा मुक़दमा दर्ज कराया था। इस मामले में कविनगर थाना पुलिस ने महिला के साथी को भी गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में मौजूद एक कार को भी बरामद किया है।

महिला ने पुलिस को सुनाई ये कहानी 
एसीपी कवि नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति और पत्नी के दोस्तों ने पहले उसका अपहरण किया। बाद में उसको नशीला इंजेक्शन लगाकर सन्न कर बारी बारी से दुष्कर्म करके प्राइवेट पार्ट में बोतल अंकित किया जाना बताया था। पुलिस ने इस मामले में जांच कर इस मामले को झूठा साबित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया राज 
महिला ने इस मामले की जांच में पुलिस को बताया था कि महरौली फाटक के पास कूड़े के ढेर के पास फेंक कर व्यक्ति फ़रार हो गए थे। तथा उसके बाद अपने घर आकर महिला ने 112 पर सोचना दी थी। किन्तु पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे व घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि उक्त घटना झूठी साबित हुई। 

आरोपी महिला को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी पुलिस 
पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को पूर्व में ही गिरफ़्तार कर लिया था। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को महिला के साथ ही युवक को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हापुड़ के गांव देहरा निवासी तैमूर ख़ान को गिरफ़्तार किया है। घटना में मौजूद एक बलेनो कार को भी ज़ब्त किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static