खाकी फिर हुई शर्मसार: पुलिस लाइन के सामने पड़ा मिला नशे में धुत्त सिपाही
punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 06:11 PM (IST)

फर्रुखाबाद: पुलिस का नशे की हालत में वीडियो वायरल होना कोई नई बात तो नहीं है। ऐसी ढ़ेरों घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बार खाकी को शर्मसार करने वाली तस्बीर उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रूखाबाद से सामने आई है। यहां नशे में धुत सिपाही रोड़ पर पड़ा मिला। हद तो तब हो गई जब नशेड़ी सिपाही को अधिकारियों ने नज़रअंदाज़ कर दिया। किसी ने भी सिपाही पर ध्यान दिया।
बता दें कि पूरा मामला फतेहगढ़ पुलिस लाइन गेट के बाहर का है। जहां नशेड़ी सिपाही ने खाकी को शर्मसार किया है। नशे में मदहोश सिपाही रामप्रकाश पुलिस लाइन के गेट के बाहर रोड़ पर पड़ा मिला। नशेडी सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है।
वहीं पुलिस लाइन में ही एसपी का आफिस भी है। इसके बावजूद अधिकारियों ने नशे में धुत सिपाही को नजरअंदाज कर खाकी को शर्मसार किया है। पुलिस का शराब के नशे में सड़क पर पड़ा होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।