पॉपुलेशन कंट्रोल लॉ पर बोले खुर्शीद- ''मंत्री बताएं उनके कितने वैध और अवैध बच्चे हैं''

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 12:26 PM (IST)

फर्रुखाबादः पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद आज अपने गृह क्षेत्र फर्रुखाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक बड़ा बयान दिया। खुर्शीद ने कहा कि कानून लागू होना चाहिए लेकिन उससे पहले मंत्रियों को यह सूचना देनी चाहिए कि मेरे कितने बच्चे हैं उनमें कितने वैध और कितने अवैध हैं।

वहीं पूर्व विदेश मंत्री ने पंचायत चुनाव पर कटाक्ष करते हुए कहा की यह चुनाव नहीं बल्कि किसी को जबरदस्ती सत्ता के दबाव में पद पर बिठाने का है। वही समान नागरिक संहिता कानून पर कहा कि जिस देश में शादी में मौत में रहन-सहन मे समानता नहीं है,  वहां पर समानता कानून कैसे लागू होगा? उन्होंने कहा कि एकता और समानता में बहुत अंतर है एकता तो हो सकती है लेकिन समानता नहीं हो सकती है।

खर्शीद ने कहा कि जातीय आधार पर सियासत का वर्चस्व व मंत्रिपरिषद विस्तार से अपने किये कार्यो पर भरोसा नहीं है। कोविड से सरकार जीत गयी। सामान नागरिकता कानून पर सलमान ने कहा कि कहना आसान लेकिन करना आसान नहीं है। देश में खाना-पीना, रहना, विवाह पद्दति एक नहीं हो पायी ये कैसे होगा? वहीं पश्चिम बंगाम विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की जीत से कष्ट हुआ लेकिन जो लोग पश्चिम बंगाल में हावी नहीं हो पाए इसकी संतुष्टि भी है।


 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static