सुलतानपुर में स्कूल से घर लौट रही छात्रा का अपहरण, घंटे भर के भीतर आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 11:35 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कूल से लौट रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण होने की सूचना मिलने के महज घंटे भर के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सकुशल बरामद कर लिया।

मोतिगरपुर थाना के प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि 13 वर्षीय छात्रा सोमवार को स्कूल से घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार संदीप (27) ने उसे अगवा कर लिया और उसे लेकर अज्ञात स्थान की तरफ जाने लगा। उन्होंने बताया कि परिजनों से सूचना पर पुलिस दलों ने घेराबंदी शुरू कर दी और एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static