सऊदी कमाने गया पति, हैंडसम भांजे को घर बुलाकर सालों से रातें बिता रही थी ब्यूटीफुल मामी, मामा के लौटने पर खुल गया राज, फिर जो हुआ.........

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:09 PM (IST)

बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक जंगल से सोमवार को बरामद किये गये फारुख (35) नाम के एक व्यक्ति के गोली लगे शव के मामले के संबंध में मृतक की पत्नी और उसके भांजे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फारुख का शव किरतपुर थानाक्षेत्र के रामपुर आशा गांव के जंगलों से बरामद किया गया और मामले की जांच में सामने आया कि फारुख की हत्या कथित तौर पर उसके भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। 

मामी-भांजे ने मिलकर रची थी फारुख की हत्या की साजिश 
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी ने बताया कि फारुख की पत्नी के अपने भांजे के साथ अवैध संबंध थे और उसकी हत्या की साजिश मामी-भांजे ने मिलकर रची थी। बाजपेयी ने बताया कि दो लोग फारुख को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल लाए थे और उसकी हत्या करने के बाद वहां से भाग गये थे। उन्होंने बताया कि फारुख का शव 28 अप्रैल को बरामद किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई नईम ने भांजे मेहरबान और उसके साथी उमर के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई थी। 

आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर चला दी गोली
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात पुलिस ने अमन कालोनी के पास मोटरसाइकिल सवार मेहरबान और उमर को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मेहरबान के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे और मृतक की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

पांच साल से थे मामी-भांजे के अवैध संबंध 
अधिकारी के मुताबिक, मेहरबान ने पुलिस को बताया कि पिछले पांच वर्ष से मामी अमरीन से उसके संबंध थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका मामा फारुख इसी बात को लेकर अमरीन से मारपीट कर रहा था और इसलिए उन्होंने इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static