Winter Vacation 2025: यूपी में हुआ विंटर वेकेशन का ऐलान, जानिए कब से कब तक रहेंगी छुट्टियां
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 11:39 AM (IST)
UP Winter Vacation 2025: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है। इस महीने में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान होता है और छात्र इन छुट्टियों का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। लेकिन, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में विंटर वेकेशन की छुट्टियों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं।
कितनी छुट्टियां रहेंगी?
स्कूलों में 20 से 31 दिसंबर 2025 तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। इस हिसाब से कुल 12 दिन छात्रों को स्कूल से अवकाश मिलेगा।छुट्टियों के दौरान बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ मौसम का आनंद भी ले सकेंगे और परिवार के साथ समय बिता पाएंगे।
क्या बढ़ाई जाएगी छुट्टियां?
यूपी में अब तेजी से मौसम में बदलाव हो रहा है। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़नी की संभावना है। हर साल सर्दी को देखते हुए ये फैसला किया जाता है कि छुट्टियों को आगे बढ़ाना है या नहीं? इस बार भी ये निर्णय सर्दी को देखते हुए लिया जाएगा।

