BJP के पूर्व MLA ने 55 साल की उम्र में की 12वीं पास, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं UP के 403 विधायक?

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 05:23 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा मंगलवार को दोपहर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। परीक्षा में कई बच्चों ने अप्रत्याशित सफलता अर्जित कर न केवल अपने प्रदेश का बल्कि अपने जिले, विद्यालय, गुरूओं और माता-पिता का भी नाम रोशन किया। इन सबके बीच एक एसे सख्श की खूब चर्चा हुई जिसने 55 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल की, जिसने इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

PunjabKesari

आप सोच रहे होंगे कि पूर्व विधायक जी सिर्फ दसवीं परीक्षा पास कर विधायक बन गए, हां ये सच बात है। ये तो सिर्फ एक विधायक की बात है। पूरे प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीट है जिसपर चुनकर इतने ही विधायक विधानसभा में पहुंचते हैं। क्या किसी ने ये जानने की चेष्ठा की है कि जिसे हम चुनकर विधानसभा में भेज रहे हैं वह कितने पढ़े-लिखे हैं, शायद आपका जवाब होगा नहीं। खैर कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि कुल 403 विधायकों में कितने विधायक कितना पढ़े-लिखे हैं।

UP Assembly Session 2022: यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जूनियर-हाईस्कूल से भी कम पढ़े-लिखे हैं 12 विधायक
वर्ष 2022 में प्रदेश की विधानसभा में चुनकर पहुंचे 12 विधायक ऐसे हैं, जो जूनियर हाईस्कूल या इससे कम पढ़े-लिखे हैं। हालांकि, 13 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने पीएचडी या अन्य उच्च शिक्षा ग्रहण कर रखी है। सामान्य तौर पर स्नातक योग्यता रखने वाले विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा 91 है। विधान सभा की ओर से गुरुवार को जारी सूची में इसका खुलासा हुआ है।

A view of the Assembly during the first day of the Winter Session, in Lucknow, Tuesday, December 17, 2019. (Image for representation/PTI)

हाईस्कूल पास कर चुके विधायकों की संख्या-28
जारी सूची के अनुसार हाईस्कूल पास कर चुके विधायकों की संख्या 28 है। इसी तरह, इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता रखने वाले विधायकों की संख्या 46, स्नातकों की संख्या 91, स्नातकोत्तर 61, विधि स्नातक 31, विधि स्नातकोत्तर 38, तकनीकी शिक्षा इंजीनियरिंग व चिकित्सा 21, डिप्लोमा तीन है। इसमें एक से अधिक योग्यता रखने वाले विधायकों की संख्या 59 है।

PunjabKesari

75 वर्ष के ज्यादा के हैं 4 विधायक
कुल विधायकों में चार विधायक ऐसे हैं, जिनकी आयु 75 साल से ज्यादा है। जबकि 25-30 आयु वर्ग में पांच, 31-35 आयु के 20, 36-40 आयु के 26, 41-45 आयु के 45, 46-50 व 51-65 आयु वर्ग के 67-67, 56-60 आयु के 62, 61-65 आयु के 53, 66-70 आयु के प 38, 71-75 आयु वर्ग के 17 विधायक हैं। प्रदेश विधान सभा में 124 विधायक ऐसे हैं, जो एक से अधिक व्यवसाय करते हैं, जबकि कृषि क्षेत्र से जुड़े सबसे ज्यादा 160 विधायक हैं। इसी तरह, सेना, पुलिस व अन्य विभागों से रिटायर्ड हो चुके वर्ग में केवल एक विधायक हैं। राजनीतिक व सामाजिक कार्य से जुड़े एक, वकालत से 14, इंजीयरिंग से तीन, चिकित्सा से 9, विविध फोटोग्राफी, बीमा एजेंट क्षेत्र से एक विधायक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static