करोड़ों की संपत्ति, 60 लाख के गहने...जानें कितनी संपत्ति की मालिक हैं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 06:49 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा की मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मंगलवार को 15.5 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति घोषित की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
PunjabKesari
नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे के अनुसार, डिंपल यादव के पास 10.44 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति, 5.10 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। इसके पहले 2022 में उन्होंने मैनपुरी से संसदीय उपचुनाव लड़ा था, लेकिन तब के मुकाबले उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। तब उनकी संपत्ति 14 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। हलफनामे में कहा गया है कि उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास क्रमशः 9.12 करोड़ रुपये और 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। उनकी संयुक्त अचल संपत्ति का कुल मूल्य 27.66 करोड़ रुपये से अधिक है।
PunjabKesari
डिंपल यादव पर है 74.44 लाख रुपए से अधिक की देनदारी
हलफनामे में कहा गया है कि डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है। हलफनामे में कहा गया है कि उनके पति अखिलेश के पास 76 हजार रुपये से अधिक का मोबाइल, 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन, 1.6 लाख रुपये से अधिक की क्रॉकरी है। सपा प्रमुख पर 25.40 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 74.44 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है। डिंपल यादव ने 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक (बीकॉम) किया। उन्होंने 1999 में अखिलेश यादव से शादी की। वर्ष 2019 में जब डिंपल ने कन्नौज से संसदीय चुनाव लड़ा, तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी, जबकि अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें....
- 'BJP और Congress की सरकारों को हमें सत्ता में आने से रोकना है', बिजनौर में विपक्ष पर जमकर बरसीं मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती आज यानी मंगलवार को चुनाव प्रचार करने बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में पहुंची। जहां उन्होंने बिजनौर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह और नगीना सुरक्षित सीट से बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने जनता से बसपा प्रत्याशियों के हित में वोट डालने की अपील की।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static