Loksabha Election 2024: जानिए सहारनपुर सीट का राजनीतिक इतिहास, जातिगत समीकरण और चुनावी आंकड़ों पर एक नजर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 04:02 PM (IST)

Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक सहारनपुर लोकसभा सीट है। आजादी के बाद भारतीय लोकतंत्र के लिए पहला चुनाव साल 1952 में हुआ और इस सीट पर भी पहली बार चुनाव 1952 में ही हुआ। उस वक्त कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमाया था, उसके बाद से साल 1977 तक जितने भी चुनाव हुए सभी में कांग्रेस ने ही बाजी मारी, लेकिन इमरजेंसी के बाद कांग्रेस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा और तब से लेकर अब तक जितने भी चुनाव हुए। उसमें साल 1984 के चुनाव को छोड़ दें, तो हर बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं...जिनमें बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद और रामपुर मनिहारान शामिल हैं...

PunjabKesari

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखें तो सहारनपुर लोकसभा की 5 विधानसभा सीटों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी और दो पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी। इस सीट पर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान ने बीजेपी के राघव लखनपाल शर्मा को करीब 25 हजार वोटों के अंतर से हराया था। 

एक नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर
इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में सहारनपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 50 हजार 665 है। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 09 लाख 77 हजार 838, महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 72 हजार 728 और ट्रांस जेंडर के कुल 89 मतदाता शामिल हैं। 

PunjabKesari

एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर
अब एक नजर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालें तो साल 2019 में इस सीट पर बीएसपी के हाजी फजलुर्रहमान ने 5 लाख 14 हजार 139 वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया था तो वहीं बीजेपी के राघव लखनपाल ने 4 लाख 91 हजार 722 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि कांग्रेस के इमरान मसूद को 2 लाख 07 हजार 68 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे
साल 2014 की बात करें तो बीजेपी के राघव लखनपाल शर्मा ने 4 लाख 72 हजार 999 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी तो वहीं कांग्रेस के इमरान मसूद 4 लाख 07 हजार 909 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बीएसपी के जगदीश सिंह राणा को 2 लाख 35 हजार 33 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे
साल 2009 की बात करें तो बीएसपी के जगदीश सिंह राणा ने 3 लाख 54 हजार 807 वोट हासिल कर जीत हासिल की थी तो वहीं समाजवादी पार्टी के रशीद मसूद 2 लाख 69 हजार 934 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बीजेपी के जसवंत सिंह सैनी को 99 हजार 894 वोट मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे। 

PunjabKesari

सहारनपुर लोकसभा उत्तर प्रदेश की सीट नंबर- एक है। ये मुस्लिम और दलित बहुल मानी जाती है। साल 2000 के दशक से सहारनपुर बीएसपी का गढ़ रहा है, इस सीट को बीएसपी साल 2009 व 2019 में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि साल 2014 में बीजेपी ने ये सीट जीती थी। देश में आम चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। इस सीट पर बीएसपी ने माजिद अली को अपना प्रत्याशी बनाया है, लेकिन बीएसपी को छोड़कर किसी दूसरे दल ने अभी प्रत्याशी को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मगर यूपी में राजनीति की फिलहाल जो तस्वीर बन रही है।  उससे लगता है कि इस बार सहारनपुर सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static