Kolkata Doctor Murder Case: मायावती ने डॉक्टरों के आंदोलन का किया समर्थन; ममता बनर्जी पर बोला हमला

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 11:24 AM (IST)

Mayawati News: कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद इसके विरोध में डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों ने आंदोलन शुरू किया हुआ है। सभी डॉक्टर हड़ताल पर बैठे है और न्याय और सुरक्षा की मांग कर रहे है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस आंदोलन का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष पर हमला बोला है।

मायावती ने किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो ने लिखा है कि ''लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर जघन्यता पर पूरा देश चिंतित व आक्रोशित, फिर भी TMC सरकार अपने बचाव में इसे धार्मिक व राजनैतिक रंग देने में लगी है वहीं विपक्ष भी इस मामले में कम नहीं। ऐसे में दोषियों को सख्त सजा व पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिले, इसकी चिन्ता जरूरी। उन्होंने कहा कि ''इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप आदि को त्याग कर असली दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना होगा। पीड़ित परिवार ने मुआवजा नहीं लेने व न्याय की बात कही है, उनकी पीड़ा व घटना को लेकर इंसाफ के तकाज़े पर सभी को गंभीर होने की जरूरत।''

 


'गरीब मरीजों के इलाज की तरफ भी जरूर ध्यान दिया जाए'
इससे आगे मायावती ने लिखा कि ''इस घटना को लेकर डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों का आंदोलन भी अपनी जगह सही है जिसका समर्थन भी है, लेकिन इस दौरान गरीब मरीजों के इलाज की तरफ भी जरूर ध्यान दिया जाए तो यह उचित होगा। साथ ही, सरकार अस्पतालों व डॉक्टरों की भी सुरक्षा व सम्मान का विशेष ध्यान रखे।''

 


स्वास्थ्य सेवाएं रहीं ठप  
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े निजी डॉक्टरों ने शनिवार को काम पूरी तरह से ठप रखा। निजी डॉक्टरों की हड़ताल से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। उधर, घटना को लेकर लखनऊ में लगातार प्रदर्शन कर रहे किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (KGMU) के जूनियर डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर 'काला रक्षा बंधन' मनाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static