धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की कोठी मलबे में तब्दील, लगे 3 दिन और 10 से ज्यादा बुलडोजर, प्रशासन की पसीने छुड़ाने वाली कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 12:24 PM (IST)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण रैकेट के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई पूरी कर दी है। तीन दिनों तक लगातार बुलडोजर चलाकर छांगुर बाबा की बड़ी और आलीशान कोठी का वह हिस्सा जमींदोज कर दिया गया जो ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था।

बुलडोजर से जमींदोज हुई धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड की कोठी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह कोठी नेपाल सीमा के पास उतरौला इलाके में थी, जहां से छांगुर बाबा धर्मांतरण का नेटवर्क चला रहा था। इस कोठी का निर्माण विदेशी फंडिंग से किया गया था और यह दुनिया की सभी सुविधाओं से लैस एक बड़ा किला था। तीन दिनों तक प्रशासन के लगभग 10 बुलडोजरों ने इस कोठी के 3 बीघा जमीन पर फैले अवैध हिस्से को मिट्टी में मिला दिया। कोठी की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, विदेशी नस्ल के कुत्ते और 50 परिवारों के रहने की व्यवस्था भी थी। हालांकि, सरकारी कागजों में यह कोठी छांगुर बाबा की करीब साथी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के नाम पर दर्ज थी, लेकिन असल में जमालुद्दीन यहीं रहता था।

प्रशासन ने कठिन मेहनत के बाद गिराया अवैध निर्माण
बलरामपुर प्रशासन को इस अवैध निर्माण को गिराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तीन दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक करीब 26 घंटे लगातार बुलडोजर की आवाज गूंजती रही। लोहे और सीमेंट से मजबूत यह कोठी गिराने में प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ी। अब जो भी हिस्सा अवैध था, उसे पूरी तरह से गिरा दिया गया है। सुरक्षा के लिए अभी वहां 2 पुलिसकर्मी तैनात हैं। जहां पहले यहां आलीशान कोठी थी, अब वहां मलबे का एक बड़ा ढेर है।

धर्मांतरण रैकेट के खुलते काले कारनामे, कई गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे छांगुर बाबा से पूछताछ हो रही है, उसके काले कारनामे भी सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बाबा ने 4000 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कराया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED), यूपी एटीएस और आयकर विभाग भी जांच कर रहे हैं। एटीएस ने हाल ही में छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को एक हफ्ते की हिरासत में लिया था। अब तक इस केस में 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। छांगुर बाबा और नसरीन को पिछले शनिवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 अन्य आरोपियों- नवीन उर्फ जमालुद्दीन और बाबा के बेटे महबूब को अप्रैल महीने में गिरफ्तार किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static